Search
Close this search box.

महाकुंभ को लेकर उत्तर रेलवे ने वाराणसी कैंट को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, मिली NSG-1 कैटेगरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके वर्मा ने बुधवार को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस और अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन को प्राथमिकता दी जा रही है।  

महाप्रबंधक ने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, काशी और अयोध्या जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विशेष प्रयास कर रहा है ताकि श्रद्धालु एक ही यात्रा में इन प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकें।  

वाराणसी कैंट स्टेशन को NSG-1 कैटेगरी का गौरव 

उन्होंने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को एनएसजी-1 (NSG-1) कैटेगरी में शामिल किए जाने पर खुशी जताई। यह कैटेगरी अभी तक केवल नई दिल्ली के स्टेशनों को प्राप्त थी। वाराणसी कैंट को यह उपलब्धि यात्रियों की भारी संख्या और उत्कृष्ट सेवाओं के आधार पर मिली है। महाप्रबंधक ने इसे उत्तर रेलवे और वाराणसी के लिए गर्व का क्षण बताया।

इस अवसर पर उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान स्टेशन के विकास कार्यों और यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर चर्चा की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें