वाराणसी: चोलापुर क्षेत्र स्थित सुशीला देवी पब्लिक स्कूल (UDISE No.-09670614402) पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने इस मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आरोप है कि विद्यालय में लगभग 100 ऐसे बच्चों के नाम दाखिला रजिस्टर में दर्ज हैं जिन्होंने कभी प्रवेश ही नहीं लिया। इन्हीं फर्जी नामों के आधार पर विद्यालय प्रबंधन अनुदान और अन्य लाभ उठाता है। साथ ही, अभिभावकों से जबरन शुल्क वसूला जा रहा है।

विद्यालय में पढ़ाने वाले अधिकांश शिक्षक केवल हाईस्कूल पास बताए जा रहे हैं, जबकि नियमों के अनुसार शिक्षण के लिए B.Ed या मान्य प्रशिक्षण अनिवार्य है। ट्रांसफ़र सर्टिफ़िकेट जारी करने के नाम पर भी पैसों की मांग की जाती है और प्रधानाचार्य द्वारा फर्जी हस्ताक्षर किए जाने की शिकायत भी सामने आई है।
इतना ही नहीं, स्कूल के पास न तो मान्य NOC है और न ही फायर सेफ़्टी का प्रमाणपत्र, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि विद्यालय के नामांकन और उपस्थिति रजिस्टर की जांच कराई जाए, सभी शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो तथा जबरन वसूली और फर्जी हस्ताक्षरों की सच्चाई उजागर की जाए। यदि आरोप सही पाए जाएं तो विद्यालय की मान्यता तत्काल निरस्त कर कठोर कार्रवाई की जाए।
लोगों का कहना है कि यह मामला बच्चों की शिक्षा और भविष्य से सीधा जुड़ा है, ऐसे में प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर सख्त कदम उठाना चाहिए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।