वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) पर सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए स्थानीय नागरिक ओम प्रकाश गुप्ता ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे बीते 6 महीनों से तालाब की जमीन पर हो रहे अवैध कार्यों के खिलाफ लगातार ज्ञापन और प्रार्थना पत्र दे रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वे कई बार वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग से मिल चुके हैं और उन्हें प्रकरण से अवगत करा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र सौंपा था, जिस पर आख्या मांगी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
गुप्ता के अनुसार, यह मामला गाटा संख्या 35/2 से संबंधित है, जो अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी भूमि पर विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा पास कर निर्माण की अनुमति दे दी गई है, जबकि यह सरकारी भूमि है और इस पर नाला और नाली भी स्थित हैं।
उन्होंने यह भी दावा किया कि एसडीएम अनुपम मिश्रा द्वारा मौके पर आकर जबरन कार्य कराया जा रहा है और उन्हें व उनके साथियों को फर्जी मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं।
ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह भूमि रिकॉर्ड में तालाब के रूप में दर्ज है – गाटा संख्या 56/59 में भी इसका उल्लेख है। इससे पहले भी एसडीएम महोदय द्वारा इस भूमि को तालाब मानते हुए आदेश दिया जा चुका है, लेकिन बावजूद इसके वहां निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकरण को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई स्पष्ट आदेश मिलेगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधी गुहार लगाते हुए कहा कि सीएम योगी का स्पष्ट आदेश है कि चकरोट, नाली, नाला और तालाब जैसी सरकारी भूमियों पर न तो कब्जा किया जाए और न ही इनकी स्थिति में कोई छेड़छाड़ हो। इन स्थलों को सुंदर बनाया जाए और पौधारोपण किया जाए। लेकिन यहां स्वयं सरकारी अधिकारी ही आदेशों की अनदेखी कर अवैध कब्जा करवा रहे हैं, जो अति निंदनीय है। गुप्ता ने उच्चाधिकारियों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।