वाराणसी: यातायात पुलिस लाइंस परिसर में मंगलवार को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी ने समाज में मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस बल को मानवाधिकारों की रक्षा और सम्मान की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात मानवाधिकारों के महत्व पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता और उनके संरक्षण के उपायों पर चर्चा की गई।









