संभल हिंसा पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा- सपा के लोगों ने उकसाकर माहौल खराब कराया 

वाराणसी: कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने संभल में हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने इसके लिए विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के लोगों ने उकसाकर संभल में माहौल खराब कराया। उन्होंने बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पर भी कटाक्ष किया। 

उन्होंने कहा कि उपचुनाव से पहले सपा और कांग्रेस वाले चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे थे कि हम सभी नौ सीटें जीतेंगे। परिणाम आने के बाद उन्हें हताशा लगी। उन्हें इस बात का भय और चिंता सताने लगी कि कुंदरकी में मुस्लिमों ने बीजेपी को क्यों वोट दिया। विपक्ष इसको हवा दे रहा है। यदि विपक्ष देश में एकता और भाईचारा चाहता है तो सही बात बतानी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में 800 से अधिक दंगे हुए। 1300 से अधिक लोग मारे गए थे। कहा कि लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस, सपा जनता को धोखा देने वाले लोग हैं। सपा की हुंकार 2014, 2017, 2022, 2024 और उपचुनाव में भी देखा। जिस उम्मीद के साथ उनके साथ पिछड़ा और दलित वर्ग खड़ा था।

उन्होंने पीडीए को परिवार डेवलपमेंट अथारिटी बताकर कटाक्ष किया। कहा कि कलहर में अखिलेश का परिवार ही चुनाव लड़ता है। इसी तरह कटेहरी में लालजी वर्मा और मिल्कीपुर में परिवार ही चुनाव लड़ेगा। ऐसे में अन्य कार्यकर्ता क्या करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *