सोनभद्र: चोपन विकास खंड में 12 सितम्बर 2025 को वृद्धजन एवं दिव्यांगजन के लिए विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप का आयोजन भारत सरकार की टीम द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है।

प्रशासन ने सभी पंचायतों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक पात्र वृद्धजन और दिव्यांगजनों को इस कैंप में भेजें, ताकि कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रह जाए।
कैंप में शामिल होने के लिए वृद्धजनों को आधार कार्ड की छायाप्रति और ग्राम प्रधान द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। वहीं दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड (या बस पास), आधार कार्ड की छायाप्रति और आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी होगा।
यह शिविर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे समाज के जरूरतमंद वर्ग को सीधा लाभ मिल सके।
ब्यूरोचीफ- जूही खान

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।