चंदौली। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर चंदौली जनपद में राष्ट्रएकता का भव्य उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जिले में ‘भाव जनहित संकल्प यात्रा’ और ‘सरदार सम्मान रथ’ का आयोजन किया गया, जो सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए अद्वितीय योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
आयोजन समिति के अनुसार, ‘भाव जनहित संकल्प यात्रा’ जिले के विभिन्न हिस्सों से होते हुए मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य एकता, समरसता और राष्ट्रप्रेम का संदेश फैलाना है। यात्रा के दौरान लोगों को सरदार पटेल के आदर्शों — राष्ट्रभक्ति, संकल्पशक्ति और जनसेवा — को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘सरदार सम्मान रथ’, जिसमें सरदार पटेल के जीवन प्रसंग, उनके अद्भुत कार्य, रियासतों के एकीकरण में उनका योगदान और भारत की एकता के प्रति उनके अमर संदेशों को प्रदर्शित किया गया। यह रथ पूरे जिले में भ्रमण करेगा और नागरिकों में राष्ट्रप्रेम और अखंडता की भावना को जागृत किया गया।
आयोजन समिति ने बताया कि यह महोत्सव केवल एक स्मृति दिवस नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन के रूप में सरदार पटेल की विरासत को जीवंत रखने का प्रयास है। जिले के नागरिकों, शिक्षण संस्थानों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की गई है ताकि यह कार्यक्रम एकता और जनसेवा के संकल्प को सशक्त बना सके।
इस अवसर पर अविनाश काकडे, डॉ. आर.एस. पटेल, ई. अभिषेक पटेल, दिनेश पटेल, जयप्रकाश पटेल (अध्यक्ष, जिला चंदौली), दिनेश पटेल (प्रदेश सचिव), अभिषेक पटेल (प्रदेश सचिव), दीपक पाल (युवा जिला अध्यक्ष, चंदौली), आनंद पटेल (प्रदेश सचिव) तथा डॉ. अरविंद पटेल (राष्ट्रीय सचिव एवं जिला चंदौली प्रभारी) प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।






