
वाराणसी: अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की जन्मदिन पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कनेरी मोहन सराय स्थित अपना दल एस के जिला कार्यालय पर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल की अध्यक्षता में रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने चारों जोन से आये 101 लोगों को सक्रिय सदस्य बनाया।

जिसके दौरान रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने पहलगाम हमले की घोर निंदा कर शोक व्यक्त किया तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए हार्दिक बधाई दी। पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल ने बताया कि सक्रिय सदस्य बनने वाले प्रत्येक लोगों को अपने रसीद से 24 लोगों को पार्टी का साधारण सदस्य बनाना होगा।
लही कार्यक्रम का आयोजक विधानसभा के चारों जोन अध्यक्ष दिनेश पटेल, डॉ. प्रेम, चंद्रशेखर, आदर्श कुमार वर्मा तथा संचालन राजकुमार वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पटेल ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, दिनेश पटेल, डॉक्टर प्रेम, चंद्रशेखर पटेल, आदर्श वर्मा, सुनील पटेल, गोविंद पटेल, अंकित पाल, जुबेर, रामखेलावन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।