Search
Close this search box.

Varanasi: सरकार की पहल पर “रूरल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर” ने बदली ग्रामीण विकास की तस्वीर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: योगी सरकार के मार्गदर्शन में “रूरल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर” ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। योगी सरकार की कड़ी निगरानी, निर्देश ,निरीक्षण और फीडबैक प्रणाली के चलते किसानों को खेतों की सिंचाई के साथ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है।

तालाबों का पुनर्जीवन, नलकूपों की मरम्मत, नहरों व ड्रेनों की सफाई, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जल जीवन मिशन की योजनाओं को समय से पूरा करने में मदद कर रही है।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की योजनाओं की निरंतर निगरानी के लिए वाराणसी में रूरल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है। यह सेंटर सरकार की विभिन्न योजनाओं के संचालन में आने वाली समस्याओं का समाधान करने, शिकायतों को दूर करने, विकास की योजनाओं में तेज़ी लाने के साथ ही इसे गुणवत्ता के साथ जमीन पर उतारा जा रहा है।

“रूरल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर” की प्रमुख उपलब्धियां ये रही. …

तालाबों का पुनर्जीवन:

गर्मियों के दौरान 212 तालाब सूखे पाए गए थे। इनमें से 147 तालाबों को नहर और ट्यूबवेल के माध्यम से भरा गया।

-92 तालाबों में जलकुंभी और खरपतवार की सफाई कर उन्हें उपयोग योग्य बनाया गया।

-नलकूपों की मरम्मत:

173 नलकूपों में से 124 नलकूपों को पुनः क्रियाशील किया गया, जिससे जलापूर्ति में सुधार हुआ और किसानों को राहत मिली।

ड्रेनों की सफाई:-  

67 ड्रेनों की सफाई कराई गई, जिससे जलभराव की समस्या का समाधान हुआ।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग:-  

भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए हैं। यह जल संरक्षण के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है।

जल जीवन मिशन:

रोड रेस्टोरेशन सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की निगरानी के लिए नियमित बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि योजनाएं सही समय पर पूरी हो सकें। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि रूरल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के प्रयासों से वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में विकास की रफ्तार में तेजी आई है।

सरकार की योजनाओं का लाभ अब बिना किसी बाधा के जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में नई जागरूकता और विकास का माहौल बना है।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें