वाराणसी: नवरात्रि के समापन पर मंगलवार को माँ सिद्धिदात्री के दरबार में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। मैदागिन स्थित प्राचीन मंदिर में देवी के दर्शन के लिए देर रात से ही श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए।
भक्तों ने माँ के चरणों में नारियल, लाल अड़हुल की माला, चुनरी और मिष्ठान अर्पित कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति का आशीर्वाद मांगा। मान्यता है कि माँ सिद्धिदात्री के दर्शन मात्र से नवरात्रि के नौ दिनों का पुण्य फल प्राप्त होता है।

माँ सिद्धिदात्री को कार्य सिद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाली देवी माना जाता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि सच्चे मन से की गई प्रार्थना से माँ हर इच्छा पूरी करती हैं और परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।
पूरे दिन मंदिर परिसर का माहौल भक्ति और आस्था से सराबोर रहा। चारों ओर गूंजते “जय माँ सिद्धिदात्री” के जयकारों ने वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।