Search
Close this search box.

वाराणसी: श्रावणी मेला के अवसर पर आसनसोल-गोरखपुर विशेष ट्रेन के समय में संशोधन, नये ठहराव भी जोड़े गए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: आगामी श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु 03527/03528 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला विशेष गाड़ी के संचालन में आंशिक बदलाव किए हैं।

इस विशेष ट्रेन का संचालन आसनसोल से 28 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन और गोरखपुर से 29 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन किया जा रहा है। यह गाड़ी कुल 14 फेरों में चलेगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन के समय एवं ठहरावों में तत्काल प्रभाव से संशोधन किया गया है।

03527 आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी (28 जुलाई से 10 अगस्त तक)

  • प्रस्थान: आसनसोल से प्रतिदिन रात 21:00 बजे
  • मुख्य ठहराव (पहुँचने का समय):
    • चित्तरंजन: 21:30
    • मधुपुर: 22:25
    • जसीडीह: 23:05
    • झाझा: 00:30 (दूसरे दिन)
    • किऊल: 01:13
    • मोकामा: 02:12
    • पटना: 04:20
    • छपरा: 07:00
    • सीवान: 08:05
    • देवरिया सदर: 09:12
    • गंतव्य: गोरखपुर पहुँचने का समय 10:45 बजे

03528 गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला विशेष गाड़ी (29 जुलाई से 11 अगस्त तक)

  • प्रस्थान: गोरखपुर से प्रतिदिन दोपहर 13:45 बजे
  • मुख्य ठहराव (पहुँचने का समय):
    • देवरिया सदर: 15:10
    • छपरा: 17:50
    • पटना: 20:35
    • मोकामा: 22:34
    • किऊल: 23:30
    • जसीडीह: 01:30 (दूसरे दिन)
    • चित्तरंजन: 02:47
    • गंतव्य: आसनसोल पहुँचने का समय 03:50 बजे

कोच संरचना

इस विशेष ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे:

  • 20 सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान (अनारक्षित) कोच
  • 02 एसएलआरडी (SLRD) कोच

रेलवे की अपील

रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व गाड़ी के समय की पुष्टि कर लें तथा अधिक भीड़ से बचने के लिए पूर्व योजना के अनुसार यात्रा करें। यह विशेष ट्रेन श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें