वाराणसी: थाना लंका पुलिस टीम ने कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर करोड़ों का घोटाला करने वाले आरोपी संजय कुमार विश्वास को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना लंका और थाना ओबरा (सोनभद्र) में करोड़ों रुपये की ठगी के मामले पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार विश्वास, पुत्र स्व. सुशील कुमार, निवासी म0नं0 11/31 गैस गोदाम रोड सुमन नगर, ओबरा, जिला सोनभद्र, उम्र करीब 48 वर्ष हैं। पुलिस ने उसे रविवार को नगवा मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया।
उसके खिलाफ आरोप है कि उसने कई लोगों से बालू का ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की। इसके खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मामले विचाराधीन हैं। उसके खिलाफ लंका और सोनभद्र में मुकदमा दर्ज है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।