जिलाधिकारी के आदेश पर पार्किंग स्थलों पर यात्रियों हेतु बना रैन बसेरा

Ujala Sanchar

रोहनिया: जिलाधिकारी एस राज लिंगम के आदेश अनुसार जिला पंचायती राज अधिकारी आदर्श की पहल पर खंड विकास अधिकारी आरजी लाइन सुरेंद्र सिंह यादव एवं एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान मोहन सराय मनोज वर्मा द्वारा मोहन सराय कुंभ यात्रियों हेतु बनाए गए वाहनों के पार्किंग स्थल परिसर में तथा जगतपुर पार्किंग स्थल परिसर में यात्रियों को विश्राम एवं ठहरने हेतु लिए टेंट लगाकर रैन बसेरा बनाया गया। जिसमें चारपाई एवं बिजली,पानी की व्यवस्था की गई है।

कुंभ यात्रियों की सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था हेतु एसीपी सदर संजीव कुमार शर्मा तथा थाना प्रभारी रोहनिया विवेक कुमार शुक्ला ने मोहन सराय स्थित वाराणसी जाने वाले मुख्य मार्ग एवं पार्किंग स्थलो का चक्रमण करते रहे।

Spread the love

Leave a Comment