Search
Close this search box.

वाराणसी: ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजी राखी, कहा – “हमार मोदी भइया”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: जहां एक ओर संसद में ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहा है, वहीं बनारस में मुस्लिम महिलाओं ने मोदी को भाई मानते हुए राखी भेजकर समर्थन जताया। इस अवसर पर मुस्लिम महिला फाउंडेशन और विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लमही के सुभाष भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

ढोलक की थाप पर गीतों के साथ बड़ी संख्या में जुटी मुस्लिम महिलाओं ने अपने हाथों से राखियां बनाई – जिनमें टिक्की, सितारा, गोटा, किरन और ऑपरेशन सिन्दूर का प्रतीक चिन्ह भी सजाया गया। राखियों में मोदी के चित्र और देशभक्ति के संदेश उकेरे गए।

“मोदी जी से अच्छा भाई कोई नहीं”: मुस्लिम महिलाएं

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि तीन तलाक से आज़ादी दिलाकर मोदी जी ने बहनों का सिन्दूर बचाया है।
मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाज़नीन अंसारी ने कहा “ऑपरेशन सिन्दूर ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है। जो बहनों का सिन्दूर उजाड़ेगा, वो दोजख में जाएगा।”

उन्होंने कहा कि सिन्दूर भारत की संस्कृति, परंपरा और बहनों के सम्मान का प्रतीक है, और उसका अपमान करने वाले राष्ट्रविरोधी हैं। डॉ. नजमा परवीन, जो प्रधानमंत्री मोदी पर डॉक्टरेट कर चुकी हैं, ने कहा:

“तीन तलाक खत्म करके मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को इज्ज़त से जीने का अधिकार दिया। ऑपरेशन सिन्दूर ने यह संदेश दे दिया कि अगर बहनों का सिन्दूर उजड़ा, तो पूरा पाकिस्तान उजाड़ दिया जाएगा।”

हिंदू-मुस्लिम बहनों की साझा भागीदारी

इस कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय की महिलाएं शामिल हुईं। हिंदू महिलाएं चटक सिन्दूर लगाकर और मुस्लिम महिलाएं राखी लेकर एकजुट दिखीं। यह दृश्य सामाजिक सौहार्द और संविधानिक समानता की मिसाल बन गया।

गीतों के माध्यम से व्यक्त की भावनाएं

महिलाओं ने इस अवसर पर मोदी जी के लिए खास गीत भी गाया-“हमार मोदी भइया, राखी बाधब तोरे कलईया पे, एक एक मिसाइल से पाकिस्तान के बेधला, आतंकियन के घरवा उजडलन…”

विशाल भारत संस्थान की भूमिका

संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अर्चना भारतवंशी ने कहा कि संस्था 2011 से हर साल मोदी जी को राखी भेजती आ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी बहनों के सम्मान के प्रतीक हैं और उन्होंने हमेशा बेटियों की सुरक्षा और स्वाभिमान को सर्वोपरि रखा है।

इस अवसर पर खुर्शीदा बानो, नगीना बेगम, डॉ. मृदुला जायसवाल, आसमा ज़बी, गुलशन बानो, रौशनजहां, मैना, पार्वती, सुनीता, अंजू, ममता सहित कई दर्जन महिलाएं उपस्थित रहीं।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें