वाराणसी: नगर निगम द्वारा संचालित महा स्वच्छता अभियान का आज तीसरा दिन भी पूरे जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माननीय महापौर अशोक कुमार तिवारी ने खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। महापौर ने कंदवा स्थित कर्मदेश्वर मंदिर परिसर और कुंड में सफाई अभियान में भाग लेकर नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

यह महा अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा, जिसमें नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। आज के दिन कुल 22 टन अतिरिक्त कूड़े का निस्तारण किया गया, जिससे शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया गया।

अभियान के दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने नाटी इमली भरत मिलाप क्षेत्र, अपर नगर आयुक्त संगम लाल ने बंगालीटोला, अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता ने रामकुंड (पितृकुण्ड क्षेत्र), सहायक नगर आयुक्त मृत्युंजय नारायण मिश्र ने सूर्यकुंड क्षेत्र, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने जंगमवाणी क्षेत्र, और सहायक नगर आयुक्त इन्द्र विजय यादव ने कंदवा कर्मदेश्वर मंदिर एवं नेवादा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया।
नगर निगम की इस पहल से न सिर्फ सफाई व्यवस्था को मजबूती मिल रही है, बल्कि शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है। स्वच्छ और सुंदर वाराणसी की दिशा में यह अभियान एक प्रेरणास्पद कदम साबित हो रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।