वाराणसी: महाशिवरात्रि पर शिव गंगे समिति ने शाही अंदाज में निकाली शिव बारात, भक्तों का उमड़ा सैलाब

वाराणसी: महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव गंगे सेवा समिति के संस्थापक और कार्यक्रम आयोजक राजेश कुमार राजू के नेतृत्व में शिव बारात शोभा यात्रा का भव्य आयोजन हुआ। शुक्रवार दोपहर यह बारात अपनी पारंपरिक भव्यता के साथ निकाली गई।शिव बारात की शुरुआत श्री आदि शंकराचार्य नगर कॉलोनी, बैजनत्था से हुई और पारंपरिक मार्गों से होती हुई वापस बैजनत्था मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।

इस यात्रा में श्रद्धालु भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बारात विनायका चौराहा, विनायका हॉस्पिटल, कमच्छा सब्जी मंडी रोड, शायरी माता मंदिर, कमच्छा चुंगी रोड, रथयात्रा, उषा गुप्ता, गिरी नगर कॉलोनी और बैजनत्था मंदिर के पीछे वाली गली से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंची।

शिव बारात में बैंड-बाजा, नगाड़े, शहनाई, बग्गी, घोड़े और पारंपरिक झांकियों ने आकर्षण बढ़ाया। खास बात यह रही कि इस भव्य आयोजन की अगुवाई 11 किन्नरों द्वारा की गई, जिन्होंने अपनी अनूठी शैली में भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बारात में राम दरबार, काल भैरव, राधा-कृष्ण और शिव-पार्वती की जीवंत झांकियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भक्तजन बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ बारात में शामिल हुए।

शिव बारात में राजेश कुमार राजू, अनिल गुप्ता, संजू सिंह, गोविंद यादव, शिवा वर्मा (मामू), शरद पांडेय, किशन लाल शर्मा, आदित्य रावत, अनुप शर्मा, सन्नी सिंह, राजेश रावत सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तों ने इस पावन अवसर पर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया और पूरी श्रद्धा से उनकी बारात का स्वागत किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *