Search
Close this search box.

देव दीपावली पर विश्वनाथ मंदिर में ऑनलाइन आरती की बुकिंग बंद, आफलाइन बुक होंगे कैंसिल टिकट 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: काशी में देव दीपावली का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि शहर के सभी घाटों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

डीसीपी ने बताया कि घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग की जा रही है। वहीं गंगा में भी नौका संचालन को लेकर रिवर बैरिकेडिंग कराई जा रही है। इसके जरिए अलग-अलग लेन बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा, हर घाट पर ऊंचे मचान बनाए जा रहे हैं, जहां पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी और सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।

सुरक्षा में एनडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी की कई कंपनियां भी जुटाई जाएंगी। पुलिस ने नाविकों को निर्देशित किया है कि वे श्रद्धालुओं, पर्यटकों और टूरिस्ट को सुरक्षा कवच के साथ ही नाव पर बैठाएं और तय दर पर ही सैर कराएं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें