Search
Close this search box.

मिर्जापुर में नो एंट्री को खुली चुनौती: दिनदहाड़े बेख़ौफ दौड़ रहे लोडेड वाहन, सवालों के घेरे में व्यवस्था

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: जनपद के बरौधा क्षेत्र में लागू नो एंट्री व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दी जा रही है। दिन के समय नो एंट्री होने के बावजूद भारी व लोडेड वाहन बिना किसी रोक-टोक के सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। इससे न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों महज एक सप्ताह के भीतर चार सड़क हादसे सामने आए थे। इन दुर्घटनाओं के बाद प्रशासन द्वारा कई स्थानों पर सड़क डिवाइडर लगाए गए, ताकि हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। बावजूद इसके, नो एंट्री के समय भारी वाहनों की आवाजाही जारी है।

ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर किन आदेशों के तहत इन वाहनों को दिन में प्रवेश की अनुमति मिल रही है, या फिर संबंधित विभाग नो एंट्री के दौरान वाहनों को रोकने में असमर्थ साबित हो रहा है। यदि नियमों का इस तरह पालन नहीं होना है, तो नो एंट्री की व्यवस्था बनाए रखने का औचित्य भी सवालों के घेरे में है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि या तो नो एंट्री को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाए, या फिर नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगे और प्रशासन की गरिमा भी बनी रहे।

ब्यूरोचीफ- बसंत कुमार गुप्ता

Leave a Comment

और पढ़ें