चन्दौली। अघोरेश्वर महाविभूति स्थल गंगातट के पुनीत प्रांगण में संचालित अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर सर्वेश्वरी समूह पड़ाव वाराणसी के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में कुल 304 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क परामर्श और दवा प्रदान की गई। शिविर में होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा, दंत चिकित्सा, काइरोप्रेक्टिक और ऑस्टियोपेथी जैसी सेवाओं का निःशुल्क लाभ मरीजों को मिला। इसके अलावा बी. पी., शुगर और नाड़ी जैसी जांचें भी निशुल्क की गई।
चिकित्सा शिविर का उद्घाटन डॉ. वी. पी. सिंह (अवकाशप्राप्त अपर महानिदेशक, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाएं) ने परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर माल्यार्पण और आरती-पूजन के साथ किया। शिविर में डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. विजय प्रताप, डॉ. दिनेश, डॉ. मीना, डॉ. नितिन अग्रवाल, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. विश्वात्मन रघुवंशी, डॉ. वैभव सिंह और डॉ. मयंक प्रसाद सहित अनेक चिकित्सकों ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान की।
रिपोर्ट : संजय शर्मा, ब्यूरो चन्दौली








