रोहनिया : अर्वाचीन हॉस्पिटल द्वारा डॉ. उत्कर्ष के स्मृति में रोहनिया के दफ्फलपुर चौराहे पर स्थित अशोक पांडेय कटरे में दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बीपी, शुगर, थायराइड की निशुल्क जांच कर दवा का वितरण किया गया. इस दौरान डॉ. पीयूष रंजन सिंह, डॉ. विश्वजीत श्रीवास्तव, डॉ. संगति डेनियल, आशुतोष पांडे, आशुतोष राय, विपिन शर्मा, अंकित पांडे, रुक्मणी, सुशीला मौर्या, सुरेश सिंह प्रधान, अशोक पाण्डेय और आत्मा साव उपस्थित रहे।









