बलिया। मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्थानों पर महिला चौपालों का आयोजन कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया तथा पैंपलेट्स का वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर जनपदीय पुलिस द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता को लेकर सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 13 जनवरी 2026 को जनपद के समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दलों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र, बीट, विद्यालयों, कस्बों, ग्रामों एवं ग्राम पंचायतों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान महिला चौपालों का आयोजन कर महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों एवं सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

महिला चौपालों में महिलाओं को आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने, किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाने तथा महिला संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु उपलब्ध सरकारी योजनाओं व संसाधनों से अवगत कराया गया। सुविधा के लिए पैंपलेट्स वितरित कर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों— वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस आपात सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस 108 एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी गई।

एंटी रोमियो टीम द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बों, शिक्षण संस्थानों, चौराहों, धार्मिक स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं को गुड टच–बैड टच की जानकारी दी गई। छात्राओं को समझाया गया कि यदि किसी परिचित या अपरिचित व्यक्ति का व्यवहार असहज लगे तो तुरंत वहां से हटकर अपने अभिभावक, अध्यापिका या पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते विधिक कार्रवाई की जा सके। साथ ही साइबर सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया गया और सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक प्रयोग करने की सलाह दी गई।

इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं आयुष्मान भारत योजना जैसी प्रमुख महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
एंटी रोमियो टीमों द्वारा धार्मिक स्थलों, कोचिंग सेंटरों, पार्कों, विद्यालयों के बाहर एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से घूम रहे संदिग्ध व आवारा व्यक्तियों से पूछताछ कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी गई।
रिपोर्ट- संजय सिंह









