मीरजापुर: महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा संचालित “संकल्प – हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन” के अंतर्गत सितंबर माह के 10 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज मूलचंद बंशीधर विद्यालय, पहाड़ी में पॉक्सो अधिनियम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जेंडर स्पेशलिस्ट शालिनी देवी और दिव्या जायसवाल ने बच्चों को बाल सभा, बाल विवाह, बाल यौन शोषण की रोकथाम और बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाल सभाएँ न केवल ज्ञान और कौशल प्रदान करती हैं, बल्कि समुदाय में बाल संरक्षण की जागरूकता और हानिकारक प्रथाओं को रोकने में सहायक होती हैं।

कार्यक्रम में महिला हेल्पलाइन नंबर, पॉक्सो अधिनियम के प्रावधान और महिला कल्याण विभाग की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना और चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर का प्रयोग कब और कैसे करना चाहिए, इस पर भी प्रकाश डाला गया। बच्चों को पंपलेट वितरित कर विशेष जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।