वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत लगे सोलर पंप को अज्ञात चोरों ने बीती रात निशाना बनाते हुए करीब 1.5 लाख रुपये मूल्य की 12 बैटरियों, थ्री टोर का 90 मीटर वायर और टूल बॉक्स चोरी कर लिया। घटना की जानकारी सुबह पंप ऑपरेटर दीप चंद पटेल को तब हुई, जब वे साइट पर पहुंचे और ताले में बदलाव पाया।
दीप चंद ने तत्काल इसकी सूचना सुपरवाइजर सूरज कुमार को दी, जिन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर कॉल कर चोरी की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच तो की, लेकिन अब तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई ठोस कार्रवाई सामने आई है।
पूर्व में भी हो चुकी हैं कई चोरियाँ
ग्राम प्रधान जंगबहादुर पटेल ने बताया कि यह चोरी कोई पहली घटना नहीं है। बीते 10 दिनों में छितौनी गांव से भी 12 बैटरियों की चोरी हो चुकी है। इससे पहले दो माह पूर्व अयोध्यापुर से 24 बैटरियां और इनवर्टर, तथा 10 महीने पहले दयापुर से भी 24 बैटरियों की चोरी की घटना सामने आ चुकी है। इन सभी मामलों में अभी तक पुलिस की जांच शून्य रही है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
संगठित गिरोह की आशंका
लगातार हो रही चोरियों से यह आशंका जताई जा रही है कि कोई संगठित गिरोह जल जीवन मिशन के पंपों को निशाना बना रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस ने पहले हुई घटनाओं को गंभीरता से लिया होता, तो इस गिरोह का भंडाफोड़ हो चुका होता।
ग्रामीणों की प्रशासन से मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल जीवन मिशन के पंपों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, नियमित पुलिस गश्त कराई जाए और इन मामलों की जांच किसी विशेष टीम को सौंपी जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।