वाराणसी: उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का 41वां महाधिवेशन चुनाव संपन्न हो गया। इस चुनाव में पद्मनाभ त्रिवेदी को लगातार तीसरी बार प्रान्तीय अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद शुक्रवार को वाराणसी स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में नव निर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों और माल्यार्पण के साथ उनका अभिनंदन किया गया।
वहीं स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र श्रीवास्तव (जिला अध्यक्ष), शैलेश (जिला मंत्री), राकेश ठाकुर (जिला मंत्री), संजय तिवारी (जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष), श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, आनंद कुमार पांडे सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।