गाजीपुर: थाना क्षेत्र बिरनो में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान बिहरा गांव निवासी दीपक राजभर (33) के रूप में हुई है, जो अपनी गर्भवती पत्नी की देखभाल के लिए धर्मागतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था।

सूत्रों के अनुसार, दीपक की पत्नी का डिलीवरी होना था। वह बाइक से अस्पताल के लिए निकला था। जब वह बद्दूपुर गांव के पास पहुंचा, तभी अचानक एक सांड सड़क पर आ गया, जिससे उसकी बाइक सीधी सांड से टकरा गई। हादसे के समय दीपक ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व ग्राम प्रधान आकाश राजभर समेत कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल दीपक को एंबुलेंस से बिरनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बताया जा रहा है कि दीपक की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी पत्नी पहली बार मां बनने वाली थी। हादसे के कुछ ही घंटों बाद रविवार सुबह उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। लेकिन जन्म से पहले ही बेटे के सिर से पिता का साया उठ चुका था। अस्पताल में दर्द से कराह रही पत्नी को जब यह सूचना मिली तो माहौल बेहद गमगीन हो गया।
दीपक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत से पूरे परिवार के साथ-साथ गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
सड़कों पर घूमते मवेशियों से बढ़ रहे हादसे
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार करोड़ों रुपये गौशालाओं पर खर्च कर रही है, बावजूद इसके सड़कों पर बेसहारा मवेशी खुलेआम घूम रहे हैं। पशुपालक मवेशियों को पालते तो हैं लेकिन जब वे बूढ़े या कमजोर हो जाते हैं, तो उन्हें सड़क पर छोड़ देते हैं, जिससे ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं।
पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।