इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तानी पत्रकारों के अनुसार असीम मुनीर ने अपनी बेटी की शादी अपने ही भतीजे से कराई है। यह शादी हाल ही में रावलपिंडी में संपन्न हुई है।
पाकिस्तानी पत्रकार जाहिद गिश्कोरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि असीम मुनीर ने अपनी बेटी का निकाह अपने भाई के बेटे से कराया है।
वहीं एक अन्य पत्रकार राजा मुनीब ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि, “फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अपनी बेटी की शादी अपने सगे भाई कासिम मुनीर के बेटे से करवाई है। दोनों भाई हैं और यह शादी रावलपिंडी में हुई है।”
इस खबर के सामने आने के बाद पाकिस्तान में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस शादी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि अब तक पाकिस्तानी सेना या असीम मुनीर की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।









