सिटकहवा बाबा मंदिर स्थानांतरण मामले को लेकर एसडीएम से मिला पंचायत प्रतिनिधि मंडल, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

राजातालाब: श्री सिटकहवा दैत्रा वीर ब्रह्म बाबा के गोपालपुर कोरौता स्थित मंदिर के स्थानांतरण के फैसले के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने राजातालाब तहसील स्थित कार्यालय में उपजिलाधिकारी पिनाक पाणि द्वेदी को ज्ञापन सौंपा।

पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि बाबा के मंदिर का निर्माण आम सहमति एवं विभागीय समन्वय से इसी स्थान पर सड़क एवं नहर के किनारे पर किया जा रहा है. जिससे सड़क निर्माण कार्य भी सुचारू रूप से हो जाएगा। परंतु एक स्थानीय भू-माफिया और स्थानीय राजस्वकर्मी की मिली भगत से मंदिर को अन्यत्र स्थानांतरित करने का फैसला लिया जा रहा है, जो पूर्णतया जनभावना एवं आस्था के खिलाफ है। पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सही निर्णय नहीं लिया जाता है तो आंदोलन करेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से माननीय प्रधानमंत्री के चुनाव प्रस्तावक एवं हरसोस के ग्रामप्रधान बैजनाथ पटेल, गगन प्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव, जिला पंचायत सदस्य अमन सिंह, जिला पंचायत सदस्य सरिता प्रकाश, खेवली के ग्राम प्रधान राजन राजभर, कल्लीपुर के ग्राम प्रधान जयप्रकाश पटेल, ग्राम सभा हाथीबाजार के ग्रामप्रधान अखिलेश गुप्ता, कचनार के ग्रामप्रधान दिलीप पटेल, पनियरा के ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय, अलाउद्दीनपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार मौर्य समेत काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *