प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतपत्रों की छपाई प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो इस बार रंग-बिरंगे मतपत्रों के माध्यम से मतदाताओं के लिए मतदान को और अधिक सरल, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाएगी।
मतपत्रों के रंग इस प्रकार होंगे:
जिला पंचायत सदस्य – गुलाबी
ग्राम प्रधान – हरा
क्षेत्र पंचायत सदस्य – नीला
ग्राम पंचायत सदस्य – सफेद
49 करोड़ मतपत्रों की छपाई पर 250 करोड़ रुपये खर्च
राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा के अनुसार, पंचायत चुनाव के लिए प्रदेशभर में लगभग 49 करोड़ मतपत्र छापे जाएंगे। इस प्रक्रिया में 250 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है।
छपाई के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू
छपाई कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। 4 अगस्त को लखनऊ स्थित राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में निविदाएं खोली जाएंगी। आयोग का उद्देश्य है कि सभी मतपत्र समय पर छपकर जिलों तक पहुंच जाएं, जिससे चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
सफल और पारदर्शी चुनाव की ओर कदम
आयोग का प्रयास है कि यह चुनाव न केवल व्यवस्थित और समयबद्ध हो, बल्कि तकनीकी रूप से सशक्त और पारदर्शी भी बने। मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतपत्रों के रंगों को अलग-अलग तय किया गया है, जिससे पहचान आसान हो और भ्रम की कोई स्थिति न बने।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।