Search
Close this search box.

गाजीपुर: मदारपुर में दबंगों का तांडव, हवाई फायरिंग और पत्थरबाजी से गांव में दहशत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जंगीपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में गुरुवार रात दबंगों ने एक घर पर हमला कर अफरा-तफरी मचा दी। पीड़ित शिवधर यादव के अनुसार 17 अप्रैल को रात करीब 12 बजे 10 से अधिक युवक उनके घर पर ईंट-पत्थर फेंकते हुए घुसे और पांच राउंड हवाई फायरिंग की। डर के मारे परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर छिप गए।

शिवधर ने तहरीर में बताया कि हमलावर घर में घुसकर बहू के बक्से से एक मंगलसूत्र और ₹20,000 नकद लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस हमले में मकान की छत पर रखे सीमेंटेड शीट को भी नुकसान पहुंचा है। घटना से कुछ घंटे पहले पीड़ित का बेटा गोल्डेश यादव (23) विशुनपुर पिपरही गांव में कुछ लोगों द्वारा बुरी तरह मारपीट का शिकार हुआ।

शिवधर ने पांच नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। उनके पास घटना से जुड़ा वीडियो और सीसीटीवी फुटेज भी है। पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं, जबकि थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने हवाई फायरिंग से इनकार करते हुए निष्पक्ष जांच की बात कही है।

Leave a Comment

और पढ़ें