पीडीडीयू नगर: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों और निर्मम हत्याओं के विरोध में पूर्व सैनिकों का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला। नगर के गंजी प्रसाद चौराहे पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, फील्ड मार्शल मानकसा पूर्व सैनिक संगठन सहित अन्य संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिकों और सामाजिक संगठनों ने बांग्लादेश सरकार, यूनुस खान और आईएसआई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मानवता को शर्मसार करने वाले हैं और भारत सरकार को इस पर सख्त रुख अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, काशी प्रांत के संगठन मंत्री डॉ. के. एन. पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इन घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कैप्टन विनोद उपाध्याय, अनिल लोहा, अजीत सिंह, सूबेदार जगदीश दुबे, सूबेदार बसंत यादव, राजनारायण मौर्य, संजय कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, सतप्रकाश राय, कैप्टन रमेश शर्मा, कैप्टन भीम पांडे, विनय मौर्य, लाल बाबू गुप्ता, संजय दुबे, दिनेश सिंह, संतोष पाण्डेय, शिवपूजन जायसवाल, डॉ. ए.के. सिंह, कुमार गुप्ता सुनील कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मनोज कुमार पाठक









