Search
Close this search box.

पीडीडीयू नगर: विधायक रमेश जायसवाल ने विभिन्न बूथों पर जाकर SIR की प्रगति का किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पीडीडीयू नगर। पूरे उत्तर प्रदेश में मतदाता विशेष पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में आज मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने विभिन्न बूथों पर जाकर पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।

विधायक रमेश जायसवाल बूथ संख्या 85, 86 (कैलाशपुरी) तथा बूथ संख्या 69, 70 (पटेल नगर) के साथ-साथ बूथ संख्या 97, 98, 101 और 103 पर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं बीएलओ के साथ मिलकर मतदाता सूची से संबंधित फॉर्म भरवाए। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि मतदाता विशेष पुनरीक्षण (SIR) का कार्य शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।

विधायक ने जिलाधिकारी को भी निर्देशित किया कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य समय से और पूर्ण रूप से कराया जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह, सभासद सुरेंद्र चौहान, अजीत मौर्या, सुनिल विश्वकर्मा, निधि तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संजय शर्मा – ब्यूरो, चंदौली

Leave a Comment

और पढ़ें