Search
Close this search box.

मिर्जापुर: अहरौरा में दीवाली व काली पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: आगामी त्योहारों और काली पूजा को लेकर अहरौरा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने की। इसमें नगर और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, पूजा आयोजकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में जानकारी दी गई कि इस वर्ष नगर व थाना क्षेत्र में कुल 9 मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। 19 अक्टूबर (रविवार) की शाम को मां काली की मूर्तियों का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जबकि 22 अक्टूबर (बुधवार) की सुबह 10 बजे के बाद विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अहरौरा बांध पहुंचेगी, जहां मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।

थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने उपस्थित सभी आयोजकों और नगरवासियों से अपील की कि वे आगामी त्योहारों को शांति, सद्भावना और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

बैठक में एसआई मुनिराम यादव, सभासद संजय पटेल, विरेंद्र कुमार, रमेशचंद्र, संदीप, दीपक, प्रिंस सिंह, गोलू कुमार, देवेंद्र पटेल, सुजीत कुमार, नरेश सिंह पटेल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अनूप कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें