Search
Close this search box.

बकरे की बोटी की जगह सिर्फ रसा देने पर हंगामा, मारपीट-बवाल, खाना बांधकर ले जाते लोग कैमरे में कैद, देखें वीडिओ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बकरे की बोटी को लेकर हंगामा, मारपीट और बवाल हो गया….जी हां सही पढ़ा है आपने ऐसा ही हुआ है.इतना ही नहीं बोटी पर बवाल ऐसा हुआ कि लात घूसे तक चल गए…

दरअसल, भदोही सांसद विनोद बिंद के मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा ग्राम सभा स्थित कार्यालय पर गुरुवार को भोज का कार्यक्रम रखा गया था। लोगों के अनुसार करसड़ा स्थित कार्यालय पर करीब एक हजार लोग न्योता में शामिल हुए। मामला उस वक्त बिगड़ गया जब मीट की बाल्टी से सांसद के वाहन चालक का भाई बताये जा रहे युवक ने बुलावे पर पहुंचे युवक को बकरे की बोटी की जगह सिर्फ रसा परोस दिया।

बस इसी पर युवक ने बोटी देने की बात करते हुए अपशब्द बोल दिया। जिस पर बाल्टी से बोटी बांट रहे युवक ने तमीज से बात करने की नसीहत दी। जो युवक को जूस देखकर इस कदर नागवार लगा कि उसने बोटी बांट रहे युवक को थप्पड़ जड़ दिया।

बता दें कि सांसद के वाहन चालक को थप्पड़ मारे जाने पर हंगामा मच गया। दोनों पक्ष आपस में ही मारपीट करने लगे। जिसमें बाल्टी व अन्य बर्तन के साथ हमला कर दिया गया। भोजन के बैठे लोगों में भगदड़ मच गई। लोग अपना पत्तल लेकर तितर बितर हो गए। किसी प्रकार मामले को शांत कराया गया। सांसद के दावत में बकरे की बोटी के लिए मारपीट के दौरान घायल हुए लोग भी मामला बढ़ने की आशंका के चलते वहा से निकल गए।

हंगामा करने वाले लोगों के जाने के बाद चुनावी संग्राम में मिले दावत में पहुंचे लोगों को भोजन कराने का सिलसिला फिर शुरू हो गया। जबकि कुछ लोग परिवार के साथ दावत करने की बात कर रोटी और बोटी बांधकर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुए।

मारपीट के दौरान घायल हुए युवक ने बताया कि किस प्रकार बोटी की जगह रसा मिलने पर भड़के युवक के थप्पड़ मारने से मामला मारपीट तक पहुंच गया। उसने फटे सिर और कपड़े पर पड़े खून के छींटों को दिखाया। मौके से वह भी अपनी बाइक स्टार्ट कर इलाज कराने निकल गया। सांसद के दावत में बोटी के लिए मारपीट चर्चा का विषय बना हैं। बताया गया कि दावत में करीब 40 गाँव से पहुंचे लोगों ने दावत उड़ाई। मारपीट होते ही तमाम लोग खिसक गए।

Leave a Comment

और पढ़ें