वाराणसी: भेलूपुर पावर हाउस स्थित कमच्छा तिराहे पर जलनिगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। करीब दस दिन पूर्व जलनिगम द्वारा पानी की सप्लाई लाइन फटने के बाद मरम्मत कार्य हेतु दिनदहाड़े सड़क की खुदाई की गई थी। किसी तरह पाइपलाइन की मरम्मत कर काम तो पूरा कर दिया गया, लेकिन सड़क की सही मरम्मत न होने के कारण मंगलवार को वही हिस्सा धंस गया।
धंसी हुई सड़क के चलते यहां से गुजरने वाले वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह तिराहा शहर का सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है और अचानक सड़क धंसने से ट्रैफिक जाम का बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से सड़क पर गड्ढे और धंसान की स्थिति बनी हुई थी, बावजूद इसके जलनिगम व संबंधित विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही से आए दिन इस तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिससे आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।