वाराणसी: लगातार हो रही बारिश ने भारतेंदु हरिश्चंद्र उद्यान, जिसे स्थानीय लोग कंपनी गार्डन के नाम से जानते हैं, की स्थिति बिगाड़ दी है। तालाब में गंदगी और सड़ांध के कारण न सिर्फ पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, बल्कि वहां रहने वाली मछलियों की भी मौत हो रही है। पार्क में सुबह-शाम टहलने आने वाले लोग इस बदबू और गंदगी से बेहद परेशान हैं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, बारिश का पानी आसपास के क्षेत्रों की गंदगी को बहाकर पार्क के तालाब में ला रहा है, जिससे पानी सड़ने लगा है। इससे बड़ी संख्या में मछलियां मर चुकी हैं और तालाब के किनारे मरी हुई मछलियों से तेज दुर्गंध फैल रही है।
स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार आर्य ने बताया, “हम प्रतिदिन टहलने आते हैं, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से यहां बदबू के कारण खड़ा होना मुश्किल हो गया है। पहले यहां काफी चहल-पहल रहती थी, लेकिन अब लोग यहां आना बंद कर रहे हैं।”
स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन से पार्क की तत्काल सफाई कराने और तालाब की स्थिति को सुधारने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यह समस्या और भी गंभीर रूप ले सकती है, जिससे न सिर्फ स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा बल्कि पार्क की लोकप्रियता भी घटेगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।