दुद्धी: कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में पुलिस ने एक पिकअप में तीन मवेशियों के साथ आशीष यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी मवेशियों को विंढमगंज ले जा रहा था।

कोतवाली पुलिस ने वाहन रोककर चेकिंग की और तस्करी की वारदात पकड़ी। मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। एसएसआई सुरेश चन्द्र द्विवेदी और हेड कांस्टेबल की टीम ने कार्रवाई में सहयोग किया।








