बलिया। नगर पालिका क्षेत्र के आनंद नगर वार्ड नंबर 13 में भारी मात्रा में कचरा जमा होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। वार्ड में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे वातावरण दूषित हो रहा है और संक्रमित बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी प्रतिदिन क्षेत्र में आते तो हैं, लेकिन इस कचरे की ओर उनका ध्यान नहीं जा रहा है। इतना ही नहीं, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी इस गंभीर समस्या पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
कचरा लंबे समय से जमा रहने के कारण दुर्गंध फैल रही है और आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि समय रहते सफाई कर्मचारियों के माध्यम से कचरे की समुचित सफाई कराई जाए।
लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो स्थिति दिन-ब-दिन और विकट होती चली जाएगी। साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था की नियमित निगरानी किए जाने की भी मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।
रिपोर्ट- संजय सिंह









