बलिया: नगर के वार्ड नंबर 13 में आए दिन कूड़े का अंबार लगा हुआ देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और नगर पालिका अधिकारियों को बार-बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक न तो कूड़ा हटाया गया है और न ही नियमित सफाई की कोई व्यवस्था की गई है।
क्षेत्र में गंदगी के कारण बीमारियों के फैलने का गंभीर खतरा बना हुआ है। हालात यह हैं कि न तो कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है और न ही मच्छर नियंत्रण की कोई व्यवस्था है। इसके साथ ही इलाके में लावारिस पशुओं और आवारा कुत्तों का आतंक भी लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले दो-तीन दिनों से लगातार समाचार प्रकाशित और प्रसारित किए जाने के बावजूद संबंधित विभागों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब संज्ञान लेता है और वार्डवासियों को गंदगी से राहत मिल पाती है या नहीं।
संजय सिंह- रिपोर्टर, बलिया









