गोरखपुर। पिपराइच क्षेत्र में पशु तस्करों द्वारा मारे गए युवक दीपक गुप्ता के परिजनों से सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर में हुई इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने दीपक गुप्ता के माता-पिता और चाचा को ढांढस बंधाया तथा ₹5 लाख की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपक गुप्ता के पिता के कंधे पर हाथ रखकर भरोसा दिलाया कि सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि दीपक के हत्यारों और पशु तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द कठोर सजा मिले।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।