बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगरा मंडल की एक महत्वपूर्ण योजना बैठक नगर में आयोजित की गई। यह बैठक आगामी 03 जनवरी को आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन के निमित्त नगर के रुद्राक्ष मैरिज हाल में संपन्न हुई, जिसमें संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
बैठक में विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों के साथ-साथ हिन्दू जन-जागरण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि दिनांक 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को नगर में एक भव्य मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें सकल हिन्दू समाज को आमंत्रित किया जाएगा। जुलूस के माध्यम से समाज में एकता, जागरूकता और संगठन की भावना को सशक्त करने का संदेश दिया जाएगा।
बैठक का संचालन खंड कार्यवाह बृजेश जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बलिया/आर्यमगढ़ धर्म जागरण विभाग प्रमुख नवीन जी ने हिन्दू समाज की एकता और जागरण पर बल दिया। वहीं बैठक का समापन रसड़ा जिला प्रचारक अनुपम जी के उद्बोधन के साथ किया गया।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा और सक्रियता से जुटने का संकल्प लिया। आयोजन को लेकर नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
बलिया ब्यूरो: अवधेश यादव








