सोनभद्र: आगामी त्यौहार चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पुरानी कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए और त्यौहारों के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने की। उन्होंने अपील की कि सभी लोग मिलकर त्योहार मनाएं और किसी भी तरह की अफवाह या विवाद को फैलने न दें। साथ ही, सोशल मीडिया पर भ्रामक या विवादित पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवनाथ त्रिपाठी ने कहा कि त्यौहारों के दौरान एकता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने दोनों समुदायों से आपसी सहयोग और सम्मान की भावना के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
बैठक में दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों ने भी अपने विचार रखे और एक-दूसरे के त्यौहारों का सम्मान करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, फत्तेह मोहम्मद खान (सदर केंद्रीय अखाड़ा समिति), एडवोकेट सैफुल्लाह, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, कन्हैया लाल अग्रहरि, सेराज खान (पूर्व सदर केंद्रीय अखाड़ा कमेटी), सोनू खान, आनंद अग्रहरि, मोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।