वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से ‘बीमा सखी’ योजना का शुभारंभ किया, जो महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी हुआ।
वाराणसी के मंडलायुक्त कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में ‘बीमा सखी’ के रूप में कार्यरत महिलाओं ने अपनी खुशी और उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के जीवन को सरल और सुगम बनाने के साथ आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास उनकी संवेदनशीलता और दूरदर्शिता को दर्शाता है।
महिलाओं ने भरोसा जताया कि वे इस योजना के तहत पूरी लगन से कार्य करेंगी और आत्मनिर्भर बनेंगी। भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़ने पर उनकी खुशी साफ झलक रही थी। इस मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने महिलाओं का हौसला बढ़ाया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।