वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे। यह उनका 52वां काशी दौरा होगा। इस दौरान वे करीब डेढ़ घंटे शहर में रहेंगे।
पीएम मोदी सुबह लगभग 11:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन पहुंचेंगे। पुलिस लाइन में महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से होटल ताज जाएंगे।
भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन से लेकर होटल ताज तक स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है। दौरे को लेकर मंत्री और विधायकों को 6 बिंदुओं पर विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
होटल ताज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद रामगोपाल के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और उनके साथ लंच भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।