नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ भड़के प्रदर्शनों का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। काठमांडू में दिनभर सड़कें जलती रहीं और हालात बिगड़ते देख प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। सोमवार देर रात ही फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स जैसी सोशल मीडिया साइट्स को बहाल कर दिया गया था। अब तक इन प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोगों की मौत और 300 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।
हालांकि उम्मीद थी कि हालात सामान्य होंगे, लेकिन विरोध और अधिक हिंसक हो गया। इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गृह मंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा कैबिनेट के तीन और मंत्री भी पद छोड़ चुके हैं। चर्चा है कि प्रधानमंत्री ओली देश छोड़कर दुबई जाने की तैयारी में हैं।
बेकाबू प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए काठमांडू की सड़कों पर सेना तैनात कर दी गई है। सोमवार को कुछ इलाकों तक सीमित यह बवाल अब पोखरा, बुटवल, भैरहवा, भरतपुर, इटहरी और दमक जैसे शहरों में भी फैल गया है।










