वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी अक्टूबर के महीने में एक बार फिर से वाराणसी आने की संभावना है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी अक्टूबर के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह में वाराणसी आएंगे. जिस दौरान पीएम मोदी लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को देंगे.
तीसरे कार्यकाल में पीएम का दूसरा वाराणसी दौरा
अपने तीसरे कार्यकाल में जीतने के बाद पीएम मोदी का वाराणसी में यह दूसरा दौरा होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिगरा स्टेडियम के सेकंड फेज, शंकर नेत्रालय, नमो घाट और कई अन्य परियोजनाओं की सौगात देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर अभी डेट फाइनल नहीं मानी जा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से वाराणसी प्रशासन से योजनाओं की पूरी डिटेल मांगी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आने के बाद सड़क मार्ग से जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे.
वाराणसी को देंगे 13 करोड़ की सौगात
इसमें लगभग 7000 करोड़ रुपये की योजनाएं वह हैं जो पूरी हो चुकी हैं और लगभग 5000 करोड़ रुपये की योजनाएं नई और तीसरे कार्यकाल की शुरुआत की तमाम बड़ी विकास योजनाएं मानी जा रही हैं. जिनकी शुरुआत हो सकती है. वहीं श्री कांची कामकोटी मेडिकल ट्रस्ट की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 20 अक्टूबर के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है.
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।