वाराणसी: थाना सारनाथ क्षेत्र के अरिहंत नगर कॉलोनी में हुई प्रॉपर्टी डीलर महेन्द्र गौतम की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल असलहा सप्लायर समेत कुल 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 315 बोर का देशी तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और 5 की-पैड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी और घटना का अनावरण करने के लिए एसओजी, सर्विलांस/साइबर सेल व थाना सारनाथ पुलिस की संयुक्त टीम ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” चलाया। गिरफ्तारी की कार्रवाई 27 अगस्त की सुबह की गई।

गिरफ्तार अपराधियों में जोगेन्द्र यादव उर्फ फैटू निवासी गाजीपुर, सम्पूर्णानन्द शुक्ला उर्फ चन्दन शुक्ला निवासी सिंहपुर, सारनाथ, श्यामप्रकाश राजभर उर्फ रेखा प्रधान निवासी सिंहपुर, सारनाथ, मो० मुकीम निवासी मुंगेर, बिहार (असलहा सप्लायर, पुलिस मुठभेड़ में घायल) शामिल रहे।
अपराध विवरण
21 अगस्त 2025 को सुबह करीब 9 बजे प्रॉपर्टी डीलर महेन्द्र गौतम को बदमाशों ने अरिहंत नगर फेज-2 में गोली मार दी थी। घटना के बाद से ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए 10 टीमें गठित की थीं।
वहीं पुलिस ने आरोपीयों के पास से 01 अदद देशी तमंचा (315 बोर), 01 खोखा, 01 जिंदा कारतूस, 05 की-पैड मोबाइल फोन बरामद किया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।