गाजीपुर: शादियाबाद कस्बाकोईरी के एमडी हॉस्पिटल में फर्जी चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक रक्त स्राव होने से उसकी मौत हो गई थी । इस मामले में डॉक्टर व उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिना मानक के एमडी अस्पताल का संचालन धर्मेंद्र कुमार यादव उसकी पत्नी मनीषा यादव के द्वारा किया जा रहा था।
बीते माह 10 सितंबर को फर्जी डॉक्टर अजय यादव के द्वारा निवासी ग्राम गुरैनी कंचन भारती गर्भवती महिला का ऑपरेशन किया था। इससे अत्यधिक रक्त स्राव होने लगा था। इस मामले में मृतका के पति ने बताया कि जब हालत बिगड़े लगी तो अस्पताल संचालक डॉक्टर धर्मेंद्र ने अपने सहयोगी गोलू यादव को कहा कि जल्दी इसको गाड़ी में बैठाओ और वाराणसी के लिए ले जाओ रास्ते में ही मेरी पत्नी की मौत हो गई थी।
थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि सीएमओ की रिपोर्ट आने के बाद एक हफ्ता पूर्व में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। उपनिरीक्षक देवेंद्र साहू के नेतृत्व में कांस्टेबल विकाश कुमार, कांस्टेबल नितेश कुमार, कांस्टेबल अरविंद कुमार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।