बलिया। नगरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक किशोरी के अपहरण के प्रयास में शामिल युवक को पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को डिहवा चट्टी के पास से दबोचा और न्यायालय में पेश किया।
थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि उपनिरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद शर्मा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण के प्रयास का आरोपी युवक डिहवा चट्टी के पास मौजूद है और भागने की फिराक में है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी आदित्य कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बालूपुर (थाना खेजुरी) निवासी पतिराम यादव का पुत्र बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) और 87 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव









