गाजीपुर: गैंगस्टर मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा

Ujala Sanchar

गाजीपुर: मुहम्मदाबाद पुलिस ने इनामिया वांछित गैंगेस्टर को देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चेकिंग के दौरान पड़ैनिया गांव के पास पुलिस की गाड़ी देखकर भागने का प्रयास कर रहे इनामिया अपराधी को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मनहर शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी ग्राम-वासुपुर थाना सैदपुर उम्र करीब 28 वर्ष है। जिसके पास से पुलिस को एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।

वहीं गिरफ्तार अभियुक्त का अपराध से पुराना इतिहास बताया जा रहा है, जो पहले कई बार जेल जा चूका है। अभियुक्त ने पुलिस को बताया की गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित है अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिये असलहा अपने पास रखता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्र अपने पुलिस कर्मियों संग शामिल थे।

Spread the love

Leave a Comment