Search
Close this search box.

भदोही/औराई: जहरखुरानी गैंग पर पुलिस का शिकंजा, मुठभेड़ में तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भदोही/औराई: जिले के औराई थाना क्षेत्र में ज़हरखुरानी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध हथियार, जहरखुरानी की दवाएं और लूट के माल समेत एक बलेनो कार बरामद हुई है।

10 जुलाई 2025 को औराई चौराहे से वाराणसी ड्यूटी जाने निकले ऋषभ कुमार ठठेरा को तीन अज्ञात बदमाशों ने बलेनो कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठाया और नशीला पदार्थ खिलाकर उनका मोबाइल, गले की चेन और अन्य सामान लूटकर गंजारी में निर्माणाधीन स्टेडियम के पास फेंककर फरार हो गए। इस मामले में औराई थाने में 20 जुलाई को FIR दर्ज की गई थी।

SP अभिमन्यु मांगलिक व ASP शुभम अग्रवाल के निर्देशन में थाना औराई व जनपदीय सर्विलांस टीम ने 20-21 जुलाई की रात मुखबिर की सूचना पर भैदपुर गांव के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हुए। तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

  1. गुलशन उर्फ आकाश यादव
    • निवासी: मनेगा का पूरा, महाराजगंज, आजमगढ़
    • उम्र: 24 वर्ष
    • इनाम: ₹15,000
    • आपराधिक मामले: चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट समेत 7 मुकदमे
  2. अंकित निषाद उर्फ कार्तिक उर्फ आनंद
    • निवासी: शंभूपुर, थाना अहरौला, आजमगढ़
    • उम्र: 25 वर्ष
    • इनाम: ₹25,000
    • आपराधिक मामले: NDPS, रेप, गुंडा एक्ट, चोरी, लूट समेत 15 मुकदमे
  3. विपिन प्रजापति
    • निवासी: अरसिया बाजार, थाना सरपतहा, जौनपुर / बस्ती भुजबल, थाना अहरौला
    • उम्र: 27 वर्ष
    • इनाम: ₹5,000
    • आपराधिक मामला: धारा 376, 354(ख), 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज

बदमाशों के पास से पुलिस को 12 बोर और 315 बोर के दो तमंचे, खोखा व जिंदा कारतूस, सफेद रंग की बलेनो कार (UP50 CP1504), 2 खोखा कारतूस 9MM, 2 पत्ते Alprazolam (0.5 mg), पीड़ित से लूटा गया Nothing कंपनी का मोबाइल, पीली धातु की अंगूठी व चेन, मूंगा जड़ी दो अंगूठियां बरामद हुई।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों की हालत सामान्य है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। आरोपियों पर हत्या की नीयत से फायरिंग, अवैध असलहे रखने व लूटपाट का केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वहीं गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामसरीख गौतम, उ.नि. सुनील मिश्रा, उ.नि. वीरेंद्र यादव, मुख्य आरक्षी एकलाख खां, आरक्षी विनित सिंह, आरक्षी भूपेंद्र राय व सर्विलांस टीम में निरीक्षक शैलेश राय, हे.का. राधेश्याम कुशवाहा, का. गोपाल खरवार, का. नीरज यादव, का. राघवेंद्र कुशवाहा, का. प्रिन्स भार्गव मौजूद रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें